
धामपुर के मौहल्ला बंदूकचियान में उर्दू दिवस के अवसर पर मिनी मुशायरे का आयोजन किया गया, मुषायरे की अध्यक्षता अखिल भारतीय उर्दू षिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.फरीर्दुरहमान ने की तथा संचालन इरशाद धामपुरी ने किया, इस दौरान इरफान मंसूरी, मुगी मुर्रहमान, मौ असलम, मास्टर इकबाल , मास्टर षमषेर अली, मास्टर इस्माइल, कारी रशीद हमीदी, डॉ मौहम्मद आसिफ, कमर धामपुरी, शकील अहमद, मास्टर नफीस अहमद, मास्टर आफताब अहमद सहित शयार और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।