नगीना में ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा, अनुज शर्मा, प्रदीप शर्मा, डी एन त्रिपाठी, के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां ब्राहम्ण सभा के सदस्यों ने नवागत उपजिलाधिकारी षैलेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार अनुराग सिंह, नायाब तहसीलदार अनिरूद्ध कुमार को फूल माला पहनाकर और षॉल ओढ़ाकर बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया, इस दौरान एड. जय किशन शर्मा, एड. राजीव सोती, एड. सौरभ कौशिक, पंडित विजय भारत ,पंडित संजीव दत्त उर्फ गोपाल, अनूप कौशिक, पंडित उमेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, समीर शर्मा, पंडित दिनेश जोशी, दर्शन त्रिपाठी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।