धामपुर में एक चैन स्नैचिंग की घटना सामने आई है, नगर में स्योहारा चुंगी के पास देर शाम भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चैन झपट ली, बता दें कि स्योहारा चुंगी के पास स्थित राजपूत विहार में तपेंद्र चौधरी की पत्नी दिवेश चौधरी एक डेंटल क्लीनिक गई थीं, वहां से वह अकेले ही पैदल लौट रही थीं, जब वह राजपूत विहार की गली में पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए, और महिला के गले से सोने की झपट कर फरार हो गये, महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोगों को भी मामले का पता चला, जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की जांच पड़ताल में जुट गई है।