
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देष पर अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अफजलगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार किया है, बता दें कि पुलिस की रसूलपुर आबाद के पास बदमाशो से मुठभेड़ हुई, जहां पुलिस ने दो शातिर अपराधी गाजियाबाद जिले के थाना भोजपुर के रहने वाले छोटे उर्फ फारूख और अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा उर्फ नवाब को गिरफ़्तार किया है, पुलिस ने अपराधियों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल बरादम की है, पूछताछ में पता चला कि छोटू और राजा आपस में जीजा साले हैं, जिन्होंने बीते दिनों उधमसिंहनगर से एक महिला की सोने की चैन भी लूट ली थी, अभियुक्त छोटू गाजियाबाद जिले का रहने वाला है जिस पर गाजियाबाद थाने में मुकदमें भी दर्ज है, जो पुलिस से छिपने के लिए अपनी ससुराल ग्राम रसूलपुर आकर रह रहा था, फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।