
यूपी में एक दर्दनाक भीशण सड़क हादसा हो गया, जहां बाराबंकी में रोड किनारे खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें लगभग 18 यात्रियों को मौत हो गई, और कई लोग घायल हो गये,
आपको बता दे कि ये बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, बस में तकनीकी खराबी होने के कारण बस को रोड साइड खड़ा कर दिया, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 7 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, बस में सफर करने वाले सभी यात्री बिहार के अलग अगल जिलों के रहने वाले थे, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बस से निकलवाया, घायलों को लखनऊ के हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया।