घर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक पुल पर लटका हुआ मिला नेहा का शव।
मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के महुआडीह थानाक्षेत्र सवरेजी खर्ग गांव का है। इस गांव में रहने वाले अमरनाथ पासवान दो बेटों और दो बेटियों के पिता हैं। नेहा उनकी तीसरे नंबर की संतान थीं. अमरनाथ पासवान लुधियाना में दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं और हादसे के दिन भी वह लुधियाना में ही थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद वह अपने घर पहुंचे हैं।
नेहा की मां शकुंतला देवी का आरोप है कि दादा-दादी और चाचा-चाची ने नेहा को पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि वो जींस पहनना बंद नहीं कर रही थी।
नेहा की मां शकुंतला देवी ने बताया, “नेहा ने सोमवार का व्रत रखा था। उसने सुबह पूजा-पाठ किया था। शाम को उसने नहाने के बाद जींस-टॉप पहना और पूजा की। पूजा के समय तो किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन उसके बाद उसके दादा-दादी और चाचा-चाची ने उसके जींस पहने को लेकर आपत्ति जताई। इस पर नेहा ने कहा कि सरकार ने जींस पहनने के लिए बनाया है। इसलिए मुझे पहनना है, पढ़ना लिखना है और समाज में रहना है.” नेहा पढ़-लिखकर पुलिस-दरोगा बनना चाहती थीं. लेकिन उनका यह सपना उन्हीं के साथ ख़त्म हो गया। नेहा का जवाब सुनकर उसके दादा-दादी ने कहा कि वे ना तो उसे जींस पहनने देंगे और ना पढ़ने लिखने देंगे और इसके बाद दादा-दादी और चाचाओं-चाची ने मिलकर उसकी पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई.” नेहा की मां के मुताबिक उनके सास-ससुर और देवर ने नेहा को पीटने के बाद कहा कि वह बेहोश हो गई है और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. नेहा की मां को पहले से ही अंदाजा हो गया था कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है इसलिये उन्होंने साथ जाने के लिए ऑटो में चढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे साथ नहीं जाने दिया, सास-ससुर और देवर-देवरानी ने घर लौटकर शकुंतला देवी को बताया कि नेहा अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत ठीक है। लेकिन डॉक्टरों ने बात करने से मना कर दिया। इस घटना के बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों को इस मामले की जानकारी दी, सब ने देवरिया पहुंचकर अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली लेकिन वहां उसका कुछ पता नहीं चल पाया।मंगलवार सुबह गंडक नदी पर बने पटनवा पुल पर एक लड़की का शव लटका होने की सूचना मिलते ही जब परिजनों ने जाकर देखा तो वह शव नेहा का ही था। नेहा के परिजनों का आरोप है कि नेहा के शव को नदी में फेंकने की कोशिश की गई थी। लेकिन उसका एक पैर लोहे के गाटर में फंस गया था।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने नेहा के शव को उतारकर पोस्टमार्टम को लिए भेजा, शकुंतला देवी की तहरीर के आधार पुलिस ने नेहा के दादा-दादी और उसके चाची-चाचाओ के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस इस मामले में पुलिस ने दादा-दादी और एक चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।