नगीना थाना क्षेत्र के गांव हाजी मौहम्मद पुर कोट में महिलाओ ने राशन डीलर के चुनाव आवंटन में दबंगो द्वारा धांधलेबाजी करने का आरोप लगाया है, बता दें कि गांव में राशन डीलर आवंटन का चुनाव था, जो कि समूह की महिलाओं के बीच होना था, आरोप है कि चुनाव षुरू होते ही दबंगो ने पुलिस प्रशासन को पैसो के बल पर खरीद लिया, महिलाओं ने उनके साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है,