नगीना में दीपावली मेले का शुभारम्भ हो गया, बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नगरपालिका परिषद् को दीपावली के तहत दीपावली मेला लगाने के आदेश दिये थे जिसके तहत ही नगीना ही में नगरपालिका परिषद् के तत्वाधान में दीपवाली मेले का शुभारम्भ हो गया है, मेले का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, नगीना मण्डल अध्यक्ष नीरज विश्नोई , अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और फीता काटकर किया, अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया, कर्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा सफाई कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया, मेले में लकड़ी के सामान, दुपट्टे, वूलंस, माला सहित अन्य सामानों के भी स्टॉल्स लगाये गये, इस दौरान मेले में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।