चांदपुर में तेज रफ़्तार रोडवेज बस नेे साइकिल सवार को टक्कर मार दी, पूरा मामला बबनपुरा चौकी के पास का है, जहां रोडवेज बस ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में भी कोहराम मच गया, परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, परिजनों के सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी, उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, इस दौरान भारी पुलिस बल भी साथ रहा।