चांदपुर में बारिश का पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, थाना क्षेत्र के कई गांव बारिष के पानी के चपेट में आ चुके हेै, गांव की सड़को पर पानी ने तबाही मचा रखी है, लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेागों को अपने पशुओ के लिए चारा लाने में भी परेषानी हो रही है आम जन पानी के बीच से ही पषुओं के लिए चारा लाने के मजबूर है, पानी आने से लोगों की फसले भी बर्बाद हो चुकी हेै, जिसके बाद अब ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।