
लखीमपुर में हुई घटना को लेकर थाना क्षेत्र अफजलगढ़ से कलश यात्रा प्रारंभ होकर ठाकुरद्वारा मार्ग से होते हुए थाना क्षेत्र स्योहारा पहुंची , जिसमें भारतीय किसान यूनियन के गजेंद्र सिंह टिकैत, ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़नपुर स्योहारा के नेतृत्व में कलश यात्रा की सात गाड़ियो को स्योहारा के थाना चौराहा पहुंची जहां किसान कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला व पैसे चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसके उपरांत ग्राम बुढ़नपुर में फूल माला व पैसे चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उक्त कलश यात्रा थाना क्षेत्र स्योहारा से निकलते हुए नूरपुर चली गई|