
धामपुर में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां बीते दिनों हुई बारिश के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है जिसको लेकर ही किसानों को मुआवजा दिलाने को लेकर कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की, इस दौरान प्रदीप कुमार, सोनू सिंह, विजयपाल सिंह सहित भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।