धामपुर के पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरपेज सिंह पेजी पहुंचे, बता दें कि गुरपेज सिंह पेजी सहारनपुर से नूरपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धामपुर पहुंचे जहां ढोल नगाड़ो के साथ एवं फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया, सर्वप्रथम वे अपनी टीम सहित गुरूद्वारे पहुंचे जहां गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियो का स्वागत किया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नगराध्यक्ष सुगम जैन ने अपनी नगर टीम के साथ गुरपेज सिंह पेजी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर धामपुर आगमन पर उनका स्वागत किया, भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सरदार सतमीत सिंह मनी ने अपने परिवार सहित गुरपेज सिंह पेजी को तलवार भेंट की, उसके बाद गुरपेज सिंह पेजी व नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता सहित गणमान्य लोग गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के जिलाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा के निवास स्थान पर पहुंचे जहां गुरपेज सिंह पेजी को शॉल ओढ़ाकर, पटका पहनाकर, बुके देकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया एवं सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरपेज सिंह पेजी ने धामपुर वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने जो मुझे दायित्व दिया है उसको मैं पूर्ण रूप से निभाऊंगा और सभी धर्म के लोगों को एकसाथ लेकर चलूंगा।