जिला बिजनौर के थाना नांगलसोती क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुश्कर्म का मामला सामने आया है, बता दें कि 14 वर्शीय नाबालिग लड़की तबियत खराब होने पर उसके पिता ने अपने ही तीन दोस्तों के साथ दवाई लेने के लिए भेजा था, जहां दवाई दिलाने के बाद तीनों लड़की को जबरदस्ती एक फार्म हाउस पर ले गये और उसके बाद दुश्कर्म कर नाबालिग को वहां छोड़कर फरार हो गये, जिसके बाद काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने नाबालिग की तलाष षुरू की, तलाष करने के बाद नाबालिग परिजनों को फार्म हाउस से बरामद हुई, नाबालिग लड़की के होष में आने के बाद उसने आप बीती बताई तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है’