नजीबाबाद मे पर्यावरण संरक्षण संकल्प पद यात्रा का आयोजन किया गया, पद यात्रा का आयोजन नमो फाउंडेशन के नेतृत्व मे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत किया गया, पद यात्रा रेलवे-स्टेशन नजीबाबाद से शुरू होकर कृष्णा टाकीज चौराहा, जगन्नाथ चौराहा, बाजार कल्लूगंज, चौक बाजार होते हुए संतोषी माता के मंदिर पर पहुचंकर सम्पन्न हुई, यात्रा के उपरांत मंदिर परिसर मे पर्यावरण शुद्धि हेतू हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, हवन-पूजन यज्ञ पंडित हीरामणि द्वारा कराया गया, यात्रा का उद्देश्य समाज मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना रहा, यात्रा के दौरान रास्ते मे मुख्य स्थानों पर रूक कर लोगों को पन्नी का उपयोग न करने का आग्रह किया गया व इसके दुष्परिणाम के बारे मे बताया गया, साथ ही सभी से जल संरक्षण करने का भी आग्रह किया गया, पर्यावरण संरक्षण हेतू अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया, गायक हरिओम ने पर्यावरण पर सुंदर गीत सुनाया, यात्रा का संचालन पूर्व सैनिक रविंद्र काकरान ने किया, कार्यक्रम मे पवन कुमार, मनोज कुमार, सुशील राजपूत, आर्यन, सूर्यांश, आयुष, रोहिताश अहलावत, वरिष्ठ नागरिक जितेंद्र कक्कड़, संजीव कुमार, मनोज, सुमित, प्रमोद, सहित लोग शामिल हुए, वहीं नारी शक्ति की ओर से पुष्पा देवी, मनीषा सैनी, शोभा देवी, सुविधा, मंजू, रजनी आदि षामिल रही।