
यूपी के शाजहांपुर से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां कोर्ट में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में भी दहशत फैल गई, पूरी घटना सदर बाजार स्थित कोर्ट की है, जहां वकील भूपेंद्र सिंह किसी काम से रिकॉर्ड रूम में गए थे, तभी एसीजेएम ऑफिस में भूपेंद्र सिंह की तमंचने से गोली मारकर हत्या कर दी गई, बता दें कि भूपेंद्र सिंह जलालाबाद के रहने वाले थे, जब यह वारदात हुई तब ऑफिस में कोई भी मौजूद नही था, आरोपी मौके पर तमंचा छोड़कर फरार हो गया, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।