शेरकोट थाना क्षेत्र में दषहरा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया, मेले मेे भारी संख्या में लोग दिखाई दिये, मेले में रावण दहन से पहले डांस भी दिखाया गया, लोगों ने कण्डील भी उड़ाया, शाम के वक्त रावण का पुतला दहन किया गया, शेरकोट थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मोके पर मोैजूद रहे, स्वास्तिक गार्डन की एम.डी. सूचि शर्मा ने रावण का दहन किया, इस दौरान मेले में कमेटी मेंबर और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।