धामपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर युवा व हिंदू समाज द्वारा शोभायत्रा का आयोजन किया गया, शोभायत्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अशोक कुमार राणा के पुत्र प्रियंकर राणा, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता रहे, प्रियंकर राणा, राजू गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, ललित गर्ग, संजीव अग्रवाल, मनोज बंसल, संतोश धनौरिया, सुनील अग्रवाल, राघव षरण गोयल, अश्विनी मित्तल आदि सभी अतिथियों के गले में पटका, माला पहनाकर और बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया, महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण की व दीप जलाकर व विभिन्न समाज के बुजुर्गो द्वारा नारियल फोड़कर शोभायत्रा का शुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने किया, शोभायत्रा में शंकर -पार्वती, राम लक्ष्मण सीता हनुमान, गणेश जी, राधा कृष्ण सहित विभिन्न सुंदर सुंदर झाकियां निकाली गई, ढोल नगाड़े व बैंड बाजों के साथ धूमधाम से शोभायत्रा निकाली गई, शोभायत्रा में अखाड़ा भी खेला गया, इस दौरान शोभायत्रा में डॉ दीपक गोयल, डॉ आदित्य अग्रवाल, पियूश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मुदित बंसल, अशोक अग्रवाल, अनुपम गोयल, महंत राहुल अग्रवाल, सौरभ सिंघल, अंकुर अग्रवाल, गोल्डी गर्ग सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।