धामपुर नगर में स्थित एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के परिसर में तृतीय श्री श्री शारदीय महादुर्गोत्सव 2021 के चोैथे व अतिम दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, शाम के वक्त बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्य ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन अमित चौहान उपस्थित रहे, अमित चौहान ने मां दुर्गा के समक्ष शीश झुका कर नतमस्तक किया, समिति के पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, इनके अतिरिक्त अतिथिगणों की श्रृंखला में वरिष्ठ भाजपा नेता उदित जैन, कपिल तुली, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अंकुर त्यागी, प्रधानाचार्य शेरकोट संदीप त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव जैन, सिचांई विभाग से नेम सिंह, स्योहारा से कांता प्रसाद पुष्पक , अजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल को गले में पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, समिति के सभी पदाधिकारियों ने डांस भी किया, वहीं दूसरी ओर सिद्धी खन्ना, उपासना खन्ना, नेहा विष्वास ने कविता सुनाई व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, कार्यक्रम का संचालन टिया विश्वास ने किया, महादुर्गोत्सव कार्यक्रम के अंत में मूर्तियों का विसर्जन किया गया, सर्वप्रथम माता के चारों तरफ परिक्रमा की गई, माता के सिंदूर लगाकर महिलाओं ने आपस में सिंदूर खेला, ढोल नगाड़ों के साथ सभी डांस कर एक दूसरे के रंग गुलाल लगाया, समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा सभी मूर्तियों का विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जन किया गया।