धामपुर में सिद्ध पीठ चामुंडा देवी मंदिर समिति धामपुर द्वारा मां भगवती महामाया शोभायात्रा व महाकाल अखाड़े का आयोजन किया गया, शोभायात्रा में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष राघव शरण गोयल रहे, साथ ही नामित सभासद भूपेंद्र सैनी, हरओम शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे, सर्वप्रथम अतिथियों के गले में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, उसके बाद अतिथियों द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर शोभायत्रा का शुभारम्भ किया गया, सभासद सुरेंद्र सिंह बॉबी द्वारा राजू गुप्ता, राघव शरण गोयल, हरिओम षर्मा व रोहित का पगड़ी बांधकर स्वागत किया, अखाड़े का शुभारम्भ हरिओम गुरूजी, रोहित, राजू गुप्ता, राघव शरण गोयल, सुरेंद्र बॉबी ने अखाड़ा खेलकर किया, ढोल नगाड़े व बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, मां दुर्गा के दरबार की झांकी के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया