धामपुर के मेन मार्केट स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर में दुर्गा नवमी के अवसर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया, मंदिर के स्वामित्व महंत डॉ अमित गिरी ने मुख्य यजमान अरविंद चौहान पत्नी रेखा रानी के साथ गौरी, गणेश, कलश व नवग्रह पूजन कराया, सुनीता चौहान, पूनम गिरी, सोनी गोस्वामी, उमेश वर्मा, शशि, स्नेहा गिरी, रेखा शर्मा, रेनू सैनी, किरण चौहान आदि भक्तों ने मां शेरावाली का भजन कीर्तन किया, आरती के पश्चात माता का भोग लगाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया, इस अवसर पर मंदिर में नितिन चौहान, आदित्य गिरी, जतिन गिरी, आकाश जोशी, अरविंद चौहान, शिवांश गोस्वामी, अविका गोस्वामी, आदि भक्तों ने माता का गुणगान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।