
धामपुर में श्री रामलीला समिति बड़ी मण्डी द्वारा चल रहे रामलीला प्रसारण में धामपुर के पत्रकारों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, पूजा अर्चना पण्डित ऋषि राम शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई, सभी पत्रकारों द्वारा पूजा अर्चना और आरती की गई, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये, जिसमें शाह टाइम्स से अभिषेक गुप्ता, अभी तक न्यूज़ चैनल से शरद राजवंशी , बंधन समाचार से सुमित शर्मा , सर्च इण्डिया न्यूज से अर्पित ठाकुर, प्रयाण से दिनेश प्रजापति, एडवोकेट आर.के. आर्य, अब तक चैनल से सुशील रस्तोैगी, वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा को स्मृति चिन्हे दिये गये।