कोतवाली में इण्डियन डांस एकेडमी द्वारा मॉडलिंग, डासिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान कोतवाली इमरान षमी कुरैशी , ने फीता काटकर किया, कॉम्पिटिशन में निर्णायम मण्डल की भूमिका में डांस दीवाने सीजन 1 जनरेषन 3 के विनर दीनानाथ एवं डांस प्लस फेम हंसवी टॉप रहे, किड्स मॉडलिंग में आयरा को प्रथम पुरूस्कार दिया गया, व सोलो डांस सीनियर में प्रथम रोहित पाण्डे, ग्रुप डांस में प्रथम डीवी क्रू, डूइट डांस में चमन और खुषबू रहे, कार्यक्रम का संचालन हिमांशु त्यागी और लोकेश ने किया, इस दौरान कार्यक्रम में नहटौर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, षमीम अख्तर, रॉबिन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि और कोरियोग्राफर को भी स्मृति चिन्हे देकर सम्मानित किया गया, कॉम्पिटिशन में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया