
नजीबाबाद में हर साल की भांति निकाली जाने वाली महाकाली की विशाल शोभायात्रा इस साल भी धूमधाम से निकाली गई, शोभायात्रा का शुभारम्भ पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह, एसडीएम परमानंद झा और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया, शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो, चोैराहो से होती हुई निकाली गई, नगर सहित मंदिरों को भी भव्य तरीके से सजाया गया, शोभायात्रा में कई झाकियां भी निकाली गई, शोभायात्रा में सुंदर सुंदर झाकियां लोगों के आकर्शण का मुख्य केंद्र रही, शोभायात्रा में भगवान शंकर पार्वती सहित अन्य भगवानों की भी झाकियां निकाली गई, शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों पर लोगों ने जमकर डांस किया जोकि लोगों के आकर्शण का केंद्र रहा, शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।