
धामपुर नगर में स्थित एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के परिसर में तृतीय श्री श्री शारदीय महादुर्गोत्सव 2021 के दूसरे दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, शाम के वक्त रक्तवीर के संपादक दिनेश चंद नवीन, डॉ अनिल शर्मा अनिल ने आरती कर पूजा अर्चना की, महिलाओं ने धुनूची डांस किया, शारदीय महादुर्गोत्सव में बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई, जिनको डॉ एस.के. विश्वास , दिनेश चंद नवीन, अनिल शर्मा अनिल द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, वही दूसरी ओर एक्सप्लोर म्यूजिक अकेडमी के डायरेक्टर पुश्पेंद्र चौहान एवं एक्सप्लोर म्यूजिक अकेडमी के कलाकारों द्वारा गायन प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम का संचालन हिमांशु विश्वास एवं पारस पुष्पक द्वारा किया गया, कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तगण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।