बिजनौर थाना क्षेत्र के ग्राम अलादीनपुर में एक युवक द्वारा शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है, युवक के सड़क पर हंगामा करने के चलते आम जन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बता दें कि आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं और आम जन परेशान होते रहते हैं जिसके बाद इस युवक से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर इस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।