स्योहारा में ऑल यूपी कबड्डी टूर्नामेंट का आयेाजन किया गया, टूंर्नामेंट का आयोजन स्योहारा ठाकुरद्वारा रोड पर हुआ, टूर्नामेंट को देखने के लिए क्षेत्र से भारी संख्या में युवा वर्ग, बुजुर्ग और बच्चे दिखाई दिये, टूर्नामेंट का उद्घाटन मिस्टर यूपी 2017 बॉडी बिल्डर यूथ आइकन महमूद अली और स्योहारा के वरिष्ठ समाजसेवी व ठेकेदार चोैधरी शहबाज खां ने किया, खेल प्रेमियों का उत्साह उस समय देखने को मिला जब लगभग पूरे शहर के युवा वर्ग व बुजुर्ग और बच्चे तक अपना काम छोड़ कर टूर्नामेंट देखने पहुंचे, इस टूर्नामेंट में कई जगह से आकर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, खेल का पूरा ग्राउंड दर्शको से भरा हुआ दिखाई दिया, ग्राउंड में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाये गये, ग्राउंड में दर्षक बैठे और खड़े हुए भी दिखाई दिये, लोगों में कबड्डी खेल को लेकर उत्साह साफ दिखाई दिया, भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन भी किया, इस अवसर पर भारी संख्या में खिलाड़ी, दर्षक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।