बिजनौर में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी ही प्रेमिका को अपने दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया, बता दें कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए हत्याकांड का पुुलिस ने खुलासा कर दिया है, बढ़ापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती घर से रात के वक्त कही लापता हो गई थी, परिजनो को जब युवती के घर में न होने की भनक लगी तो उन्होंने छानबीन षुरू की, जिसके बाद युवती का षव दोपहर के वक्त पास में एक गन्ने के खेत मेें पड़ा मिला था, जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाच पड़ताल में जुट गई थी, अब पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए युवती की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी, युवती आरोपी नौबहार से षादी करने का दवाब बना रही थी, नौबहार युवती से षादी नही करना चाहता था, जिसके चलते उसने युवती को रात के वक्त खेत में बुलाया और अपन दोस्त के साथ मिलकर धारदार हथियार से युवती के पेट में वार कर युवती को मौत के घाट उतार दिया, वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक मौके से फरार हो गये, युवती के षव के पास उसका मोबाइल भी पड़ा मिला था जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिये जांच पड़ताल षुरू की, तब पुलिस को कॉल डिटेल से आरोपी का पता चला, फिलहाल पुलिस ने आरोपी नौबहार और उसके दोस्त को गिरफ़्तार कर लिया है