जिला बिजनौर के थाना कोतवाली देहात से जीएनएम की ट्रेनिंग कर रही एक महिला के साथ एक सरकार डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, बता दें कि महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जीएनएम की ट्रनिंग कर रही है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सरकारी डॉक्टर जितेंद्र सागर काफी समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, पीड़ित महिला ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक छेड़छाड़ और अन्य मामलों में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, इस मुकदमे को लेकर पीड़ित महिला का साफ तौर से कहना है कि जितेंद्र सागर द्वारा उसके साथ लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छेड़छाड़ की जा रही थी, मना करने पर डॉक्टर ने उसके पति व उसके ससुर को गलत तरीके से मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की बात कहीं, पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है, वहीं इस मामले में एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।