बढ़ापुर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई हेै, जहां एक युवती की धरदार हथियार से पेट चीरकर हत्या कर दी गई, युवती का शव पास में ही एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में भी सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि करीब रात के वक्त युवती के घर से लापता होने का पता चला जिसके बाद परिजनों ने युवती की तलाश शुरू की और अगले दिन दोपहर के वक्त युवती का शव पास में ही गन्ने के खेत में पड़ा मिला, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है, परिजनो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी राम अर्ज, सीओ नगीना भी भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवती की हत्या के पीछे के कारणों की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।