नहटौर में पुलिस ने बीते दिनों हुई अनिल सैनी की हत्या का खुलासा कर दिया है, आपको बता दें कि किरतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल सैनी का शव नहटौर थाना क्षेत्र के गिलाडा में वेदप्रकाश के खेत पर पड़ा मिला था, पुलिस ने षव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई थी जिसके बाद पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अनिल की हत्या करने वाले उसके ही साथ वीर सिंह उर्फ भोलू और संजीव को गिरफ़्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि अनिल सिंह, वीर सिंह और संजीव कुमार तीनो ही रंगाई पुताई का काम करते थे, जिन्होंने ही अनिल सैनी की हत्या कर षव खेत में फेंक दिया था, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, और मोटरसाईकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है, पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने किया है|