नहटौर में समाजवादी पार्टी के दलित मजदूर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मेलन का आयेाजन हल्दौर चौराहा स्थित एक बैंकट हॉल में किया गया, सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री आकिल मुर्तजा मुख्यअतिथि के रूप में रहे, मुख्यअतिथि का फूलो का हार पहनाकर स्वागत किया गया, सम्मेलन में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थम भी देखने को मिले, मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल से त्रस्त प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, दलित, मजदूर, किसान सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आकिल मुर्तजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुस्लिमों के साथ-साथ दलित, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है, भाजपा सरकार में सभी वर्गों के लोग त्रस्त हैं, प्रदेश में आमजन सुरक्षित नहीं है, इस बार दलित मजदूर किसान वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ है, सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि सपा से हर वर्ग तेजी के साथ जुड़ रहा है, सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश की सत्ता पर काबिज होंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर एक बार फिर तेजी के साथ आगे बढेगा, कार्यक्रम के संयोजक एवं सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव उमेश कुमार बाल्मीकि ने सभी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया, सम्मेलन में समाजवादी पार्टी का चिन्ह भी भेंट किया गया, सम्मेलन की अध्यक्षता किसान नेता जयराम सिंह पुरशार्थी ने की तथा संचालन सपा नेता फारुख फौजी व सिकन्दर कस्सार ने संयुक्त रूप से किया, सम्मेलन में सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव हाजी हसन खां, उमेश कुमार बाल्मीकि, नोमान मुर्तुजा, काजी जमाल नासिर, कमलेश भुइयार, हाजी यामीन फारुकी, इमरान निजामी, नगरध्यक्ष शमशीर पोंटिंग, अथर हसन, नरेश कुमार, राजू त्यागी, वीरेंद्र राठी, सहित सपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।