कृषि कानून बिल के विरोध में किसान बिजनौर के अलग-अलग जगहों पर चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिले में कई जगहों पर किसानों का चक्का जाम है, किसानों का प्रदर्शन लगातार गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा है तो वही आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर आज भारत बंद का ऐलान किया गया, हाईवे को जाम कर के किसान अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों ने सड़को पर अपने वाहन खड़े कर चक्का जाम कर दिया वहीं किसान सड़कों पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है, किसानों का साफ तौर से कहना है कि अगर कृषि कानून बिल को खत्म नहीं किया गया तो किसान इसी तरीके से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे, किसान डेढ़ साल से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इस काले कानून को लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है, भले ही प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य को बढ़ाया गया हो लेकिन इस मूल्य से ना तो किसान खुश हैं ना ही वह प्रदेश सरकार के बहकावे में आने वाले हैं, किसानों के इस चक्का जाम के कारण आने जाने वाले वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, किसानों के इस प्रदर्षन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मुस्तैद दिखाई दिया, सड़कों पर किसानों के साथ साथ पुलिस कर्मचारी अधिकारी भी दिखाई दिये, किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही कृषि कानून बिल को खत्म नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में किसान सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे।