नहटौर थाना क्षेत्र के जरिफ़पुर गांव निवासी बलराम मछलियों के तालाब की रखवाली करता था। सुबह बलराम का शव तालाब के किनारे बनी झोपड़ी नुमा मकान के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया उधर सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, उधर परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पर किसी जानवर के हमले की आषंका जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।