
नगीना में प्रयाण सांध्य दैनिक व आज समाचार पत्र के जिला प्रभारी पत्रकार कपिल थापन की आरश्टी का आयोजन किया गया, नगर के गणमान्य लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, नगीना के विश्नोई सराय की पंजाबी धर्मशाला मे आरष्टि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, हवन पूजन किया गया और कपिल थापन के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित की गई, इस दौरान विधायक मनोज पारस, के के रवि, राजीव मल्होत्रा, सुशील गुप्ता, मंदीप कुमार, सौरभ अग्रवाल सहित पत्रकार और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।