
नूरपुर क्षेत्र के ग्राम राजा का ताजपुर में पहली बार हिंदू धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी, हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरि महाराज जी रहे, अपने संबोधन में उन्होंने कहा व्यक्ति की पहचान उसके कर्म व्यवसाय से होती है, ना की जाति से, व्यक्ति कभी छोटा बड़ा नहीं होता, ना ही कोई व्यक्ति कर्म हीन होता है, इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक दिग्विजय सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य जगबीर सिंह, प्रधान महेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अवनीश कुमार, प्रधान बलवंत सिंह, प्रधान हिमांशु चौहान, लाला मनोज कुमार अग्रवाल सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।