धामपुर मोहल्ला साहूवान में सात दिवसीय गणेश चौथ महोत्सव समिति के संयोजन में चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया, श्रद्धालु भगवान गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ब्रजघाट रवाना हुए, आपको बता दें कि सबसे पहले आचार्य कृष्ण गौरव भारद्वाज ने पूजा संपन्न कराई, श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल भी खेला और फूलों की बारिश की साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया उसके बाद अंकुर कंपलेक्स से शुभ मंगलम फार्म हाउस तक भगवान की यात्रा निकाली गई और भक्तों ने बप्पा को ख़ुशी ख़ुशी विदा किया, इस दौरान राजीव माथुर, वीरेंद्र पुष्पक, अमन पुष्पक, अर्पित गोयल, अंकुर गोयल, रवि माथुर, अर्पित माथुर, विकास पुष्पक सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। इसके साथ ही श्री बजरंग भक्ति मंडल के संयोजन में अरुण उपाध्याय के निवास पर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम का भी समापन हो गया, इस दौरान हवन किया गया, श्रद्धालुओं ने आहुति देकर अपने परिवार में सुख शांति की कामना की, इसके बाद श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर बिजनौर बैराज पर विसर्जन के लिए रवाना हुए, सभी कार्यक्रम पंडित दिनेश चंद भारद्वाज के सानिध्य में संपन्न हुए, इस दौरान मोहित उपाध्याय, संतोष सैनी, बलबीर सैनी, नितिन सैनी, सचिन अग्रवाल, सुरेश सैनी, धीरज अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, अनिका, आराध्या, विकास पुष्पक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।