
धामपुर के धामपुर शुगर मिल में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, आपको बता दें कि धामपुर शुगर मिल में वर्ष 1933 से हर वर्ष विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाती है, जिसमें हर वर्ष हवन यज्ञ किया जाता है, हवन जी. एम. इंजीनियरिंग बी.पी. यादव, मैनेजर इलैेक्ट्रीकल लवकुश चौहान, महाप्रबंधक विजय गुप्ता, मिल उपाध्यक्ष एम.आर. खान, सुदर्शन , अनिल शर्मा , जी.एम. केन ओमवीर सिंह द्वारा सम्पन्न किया गया, सबसे पहले विश्वकर्मा जी की मूर्ति के तिलक कर, वस्त्र चढ़ाकर, पुष्प अर्पित किये, उसके बाद पण्डित शिवांश द्वारा हवन यज्ञ किया, हवन कुंड में सभी ने आहूति दी, उसके बाद भगवान विश्वकर्मा जी की सभी ने मिलकर आरती की, और वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरति किया गया, पण्डित शिवांश द्वारा उपकरणों को तिलक कर और कलावा बांधकर पूजा अर्चना भी की गई, इस दौरान डॉ पंकज श्रीवास्तव, रामवीर सिंह, उत्तम सिंह, धर्मवीर, शिखर चंद, सतीश , मेघा, रीता, कविता, प्रतीक्षा, ज़ुल्फकार, सौरभ सहित मिल अधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे, वहीं दूसरी ओर शुगर मिल केमिकल में विष्व कर्मा पूजा आयोजित की गई, जिसमें के.के. वर्मा, जी.एम. कैमिकल जितेश गुप्ता, कपिल देव, पप्पू मलिक, राजीव चोैहान, विजय गुप्ता आदि लोगों ने विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न कराई, पूजा पण्डित अमित ध्यानी द्वारा कराई गई,