
बढ़ापुर में खाली ट्रैक्टर ट्राली के मालिक से पैसे मांगते हुए वन दरोगा मोहित कुमार यादव ने ट्रैक्टर चालक पर बर्बरता पूर्ण लाठियां बरसाई, मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर मिठे उर्फ ढेला का है जहां पर एक खाली ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी जिसको मोहित वन दरोगा ने रोकना चाहा, रोकने पर मोहित वन दरोगा ने उससे पैसे मांगे जिस पर ट्रैक्टर ट्राली के मालिक ने मना किया उस के बाद मोहित वन दरोगा ने वन विभाग की टीम बुलाकर ट्रैक्टर चालक पर बेतहाशा लाठियां बरसाई यहां तक की पीड़ित का पहले से टूटा हुआ पैर भी तोड़ दिया, आपको बता दें कि पीड़ित के पेैर में पहले से रोड पड़ी हुई है, उसके बाद वन विभाग की टीम दोनों भाइयों को थाना बढ़ापुर ले आई और दोनों भाइयों के खिलाफ उल्टा मुकदमा दर्ज किया, जिससे दोनों भाइयों ने डरते हुए फैसले की बात की उसके बाद मौका देखते ही मोहित वन दरोगा फैसला लिखकर थाने से चला गया।