साबिया को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर युवा एकता सोसायटी ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है, दरअसल राजधानी दिल्ली में साबिया के साथ दरिंदगी के बाद हुई हत्या का जहां देश भर में विरोध हो रहा है तो वहीं बीते कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली युवा एकता सोसायटी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर को सौंपते हुए आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार कर उनके लिए फाँसी की कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष अकरम अंसारी, संस्थापक मो शफीक, मो ज़ीशान, डॉ रोहित, इंजी0 फैसल ज़ैदी, सलीम कुरेशी, नजम सिद्दीकी सहित सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।