
धामपुर में भगत सिंह चौक स्थित एक हलवाई की दुकान को गिराने का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि स्थानीय निवासी अमित कुमार शर्मा की मेन बाजार में हलवाई की दुकान है, दुकान स्वामी अमित कुमार ने बताया कि जब वह रोज की तरह अपनी दुकान खोलने गया तो उसने देखा कि दुकान में तोड़फोड़ हुई थी और दुकान के गल्ले में रखे कुछ रूप्ये भी गायब थे, पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।