धामपुर में समाजवादी पार्टी के स्वतंत्र प्रभार पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के कार्यालय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह द्वारा पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा एवं समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोश्ठ द्वारा कमेटी का गठन किया गया, जिसमें समाजवादी छात्र सभा का प्रदेश सचिव मुदित गुप्ता को बनाया गया और समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वी.के. कष्यप द्वारा मनोज सैनी, रमेष सैनी उपाध्यक्ष, रवि पाल, लोकेश कुमार, संजय भाटी, कल्याण सिंह, कुलदीप कुमार, राजपाल, रामचंद्र को सचिव एवं सचिन जोशी को जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी गण नियुक्त किया गया, इस मौके पर नगराध्यक्ष नसीम राणा, लाल बहादुर सिंह, हाजी अबुल कलाम, नवनीत राणा, अरमान अली, सरिल, सलाउद्दीन आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।