
शेरकोट मे लगातार हो रही बारिश के कारण सड़के बेहाल हो चुकी हैं, बारिश होने के कारण सड़को पर पानी का जलभराव हो चुका है, न ही कोई पानी की निकासी हुई है, जिसके कारण ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब में जलभरावह होने के कारण एक मिनी मेट्रो पलट गई, मिनी मेट्रो में सवार चालक और 6 साल का बेटा दब गया जिन्हे राहगीरों ने बाहर निकाला हालांकि इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को ठीक कराने की मांग की है।