
धामपुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट होने का मामला सामने आया है जिसमे एक भाई ने दूसरे भाई को लाठी डंडो से पीट पीट कर मोैत के घाट उतार दिया, मामला थाना क्षेत्र के बाड़वान मौहल्ले का है जहां स्थानीय निवासी अमर सिंह की अपने भाईयो के साथ जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गई, मामला इतना बढ़ा कि मृतक के भाई के साथ लगभग आधा दर्जन लोगों ने मिलकर लाठी डंडो से पीट पीटकर अपने ही भाई को घायल कर दिया, परिजनों ने अमर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर मानस चौहान ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मोैत हो गई, अमर सिंह की मोैत के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।