यूपी के मथुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक प्राइवेट टीचर की पिटाई से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई, थाना बलदेव क्षेत्र के गांव रदोई का रहने वाला षिवम गांव के ही केशव गौतम के यहां ट्यूषन पड़ने जाता था, शिवम को बुखार आने की वजह से वह ट्यूशन क्लास नहीं जा पाया, छात्र की तबीयत में थोड़ा सा सुधार होने पर जब छात्र ट्यूशन क्लास पढ़ने गया तो ट्यूटर केशव गौतम ने न आने की वजह पूछी, टीचर को छात्र ने तबीयत खराब होने का कारण बताया, इसी बात से नाराज ट्यूटर ने छात्र की जमृकर पिटाई कर दी, पिटाई से छात्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई, परिजनों ने छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तबीयत ज्यादा बिगड़ने बालक ने दम तोड़ दिया। उधर परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। उधर पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।