
धामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोैंपा है, दरअसल हरियाणा क्षेत्र के किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध को लेकर और क्षेत्र में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कार्यकर्ताओं में रोश व्याप्त है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्मंत्री स्वतंत्र प्रभार ठाकुर मूलचंद चौहान के नेतृत्व मेें सपा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और हरियाणा में हुए लाठीचार्ज को लेकर कार्यवाही करने, किसानों का बकाया गन्ना भुकतान करने, कृशि कानून को वापस लेने, डीजल-पेट्रोल, खाद्य सामग्री आदि की बढ़ती कीमतो पर रोक लगाने और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग करने सहित अन्य मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह को सौंपा, इस दौरान नगराध्यक्ष नसीम राणा, जावेद सईद, मुदित गुप्ता, कपिल चौहान, अंकित कुमार, संजीव पवार सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।