
धामपुर थाना क्षेत्र की, जहां मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओ को जागरूक किया गया, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के निर्देष के बाद महिला सषक्तिकरण अभियान के तहत मिशन शक्ति फे़ेज़ 3 षुरू किया गया है, जिसके तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक करने का काम निरंतर जारी है पुलिस टीम लगातार नगर, गांव और कस्बो में जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है
जिसके तहत थाना क्षेत्र के ग्राम पल्ला वाला में पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, कार्यक्रम में महिलाओं के लिये चलाये जो रहे हैल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई, साथ ही उनको बताया गया कि अगर कहीं कोई भी संदिग्ध परिस्थिति दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, इस दौरान थाना प्रभारी जीत सिंह, चौकी इंचार्ज मान सिंह, मुन्नी राठी, ग्राम प्रधान महमूद हसन सहित पुलिस टीम, ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रही।