स्योहारा थाना क्षेत्र की, जहां सें हमारे संवाददाता मौहम्मद रूमान से मिली जानकारी के अनुसार स्योहारा मेें एनसीसी 32 यूपी बटालियन द्वारा एमक्यू इंटर कॉलेज और आरएसपी इंटर कॉलेज मे छात्रो के एनसीसी चयन के लिए कैंप का आयोजन किया गया
बटालियन से आई टीम ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत एनसीसी कैडेट्स का चयन किया, बटालियन टीम में कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा के निर्देषन में भर्ती प्रक्रिया आयोजिन की गई, टीम में प्रषासनिक अधिकारी, सूबेदार मेजर गोविंद सिह, लेफ़्टिनेंट मौहम्मद यूनुस, धीरज शर्मा, नायाब सूबेदार सेैन सिंह सहित बटालियन के सदस्य मौजूद रहे, आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में एमक्यू इंटर कॉलेज से 176 और आरएसपी इंटर कॉलेज से 125 छात्र मौजूद रहे, कैंप में 800 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया,
इस दोैरान शारीरिक मापदण्ड के साथ साथ लिखित परीक्षा भी आयोजित की गई।