स्योहारा थाना क्षेत्र के एमक्यू गर्ल्स इंटर कॉलेज में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमे हाइट, वैट, नेत्र परीक्षण, वायरल बुखार, एनीमिया की जांच और एलर्जी की जांच की गई, सभी को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देते हुए कोविड के बचाव के लिए सरकार की गाईडलाइन का पालन करने की अपील की गई। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 120 छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई, इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय विश्वकर्मा, डॉ सुमित कुमार, डॉ विनित चौधरी, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।