चांदपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है, मामला थाना क्षेत्र के खद्दन स्याली गांव का है जहां जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गई और लाठी डंडे चले, मामला इतना बढा कि दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, बीच बचाव करने आये ग्राम प्रधान से भी लोगों ने मारपीट की, बताया जा रहा हेै कि चुनावी रंजिश को लेकर भी विवाद हुआ है, जिसमें प्रधान सहित उसके भाई भी घायल हो गये, मामले के बाद सभी घायलो को स्याऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, उधर पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।